हिमाचल का ऐसा गांव जहां 42 दिनों तक न टीवी चलाये जाते है न किसी को ऊँचा बोलने की अनुमति होती है !
आज हम बात करने जा रहे है हिमाचल की सुन्दर पहाड़िओ के बीच बसे एक गांव की ! पर्यटन नगरी मनाली से सट्टा गांव गोशाल जहां की मान्यता यह है की यहां वसे लोगों को ४२ दिनों तक ऊँची अबाज में बात करना , टीवी चलाना, किसी भी तरह का संगीत गाना मना है ! अगर कोई ऐसा करता है तो उसको भगवान के क्रोध का सामना करना पड़ता है !
टीम
हिमाचलराइड
मो. 9555116454
मान्यता है की हर वर्ष गौतम ऋषि 42 दिनों के लिए स्वर्ग प्रवास पर जाते हैं। लोगों में विश्वास है कि इस दौरान वह गहन तपस्या में लीन रहेंगे। ऐसे में उनकी शांति भंग न हो इसलिए इन 9 गांवों में इस दौरान न ही घरों में टीवी, रेडियो चलाया जाता है और न ही खेतों में खेतों में कुदाली चलाई जाती है। लोग ऐसा कोई काम नहीं करते जिससे गौतम ऋषि की तपस्या में विघ्न पड़े।
इस नियम को कुल्लू के गोशाला गांव के सहित 9 गांवों के लोग सदियों से निभाते आ रहे हैं। इसमें रूआड़, कोठी, सोलंग, पलचान, गौशाल, बुरूआ, शनाग, मझाच और कुलंग शामिल हैं। गौशाल गांव और इसके आसपास के क्षेत्र को ऋषि गौतम, वेद व्यास और कंचननाग की सामूहिक घाटी के रूप में जाना जाता है। गौतम ऋषि के धार्मिक अनुष्ठान की पूर्ति के लिए इन गांवों के लोग इन नियमों का निर्वाहन करते हैं।
इस दौरान देवता के कारकूनों के अलावा किसी को मंदिर के पास आने की अनुमति नहीं होती। गौतम ऋषि के गौशाल गांव में मंदिर के कपाट भी एक खास विधि अपनाकर बंद किए जाते हैं। इससे क्षेत्र के आने वाले समय को लेकर भविष्यवाणी की जाती है। गौतम ऋषि मंदिर के कपाट भी देव विधि से छानी हुई मिट्टी बिछाकर बंद किया जाता है। इससे क्षेत्र के आने वाले समय को लेकर भविष्यवाणी की जाती है।
देवता के मंदिर में रखी गई मिट्टी पर कपाट खुलने पर अगर सिंदूर निकला तो क्षेत्र में पूजा-पाठ और विवाह ज्यादा होंगे, अनाज के छिलके निकलने का अर्थ फसल अधिक होना माना जाता है। अनाज का दाना निकलने से फसलों को नुकसान वह अपेक्षा से कम फसल होना। अगर लकड़ी और रेत के कण निकले तो बाढ़ का खतरा और कोयला निकलने पर आगजनी की घटनाएं होने की संभावना रहती है। मिट्टी में अगर जानवरों के बाल निकले तो पशु धन का नुकसान होता है।
हिमाचलराइड
मो. 9555116454
हिमाचल का ऐसा गांव जहां 42 दिनों तक न टीवी चलाये जाते है न किसी को ऊँचा बोलने की अनुमति होती है !
Reviewed by himachalride
on
July 21, 2019
Rating:
Reviewed by himachalride
on
July 21, 2019
Rating:



No comments: