भारत के सबसे सुन्दर गांव के बारे में जरूर पड़े यह भारत-तिब्बत सीमा का स्वर्ग है गांव घाटी सांगला !
भारत में जहां एक से बढ़कर एक शहर है और मेट्रो सिटी है परन्तु भारत में ही की एक गांव ऐसा भी है जहां पहुंच कर आपको ऐसा लगेगा की आप धरती के सवर्ग में आ गए हो ! चारो और ऊँचे ऊँचे पहाड़ लड़की और पथर से बने छोटे छोटे घर यहां की सुंदरता को और भी बढ़ा देते है ! 
हम बात कर रहे है सांगला घाटी जो हिमाचल के किन्नौर में स्तिथ एक पहाड़ी शहर है ! सीम क्षैत्र होने के कारण बर्ष 1989 तक यहां पर आने के लिए लोगों को भारत सरकार की अनुमति लेनी पड़ती थी जिसे बाद में समाप्त कर दिया गया ! ताकि यहां पे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके !
यहाँ का बटसेरी गांव काफी लोकप्रिय है क्योंकि यह एक ही जगह है जहां प्रसिद्ध फल, चिलगोजा या पाइन नट उगता है ! सांगला घटी के पास ही स्थित कुछ अन्य लोकप्रिय स्थान जैसे की सपनी, कांडा और ट्राउट फार्म हैं। यहाँ पर की गयी प्राचीन लकड़ी वास्तुकला जो मध्यकालीन युग की कला को दर्शाती है यह भी पर्यटकों की एक बड़ी संख्या को अपनी और आकर्षित करती है !
छितकुल – सांगला घटी से 23 किलोमीटर दुरी और 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित छितकुल गांव है । यही वो गांव है जो भारत तिब्बत सीमा पर बसा आखिरी गांव है ! प्रयटकों को इस गांव से आगे जाने अनुमति नहीं है ! छितकुल गांव में पहाड़ी शैली में निर्मित छितकुल माथी का अति सूंदर मंदिर भी है ! बस्पा नदी पर बसा यह गांव हिमालय की ऊँची ऊँची चोटियों ओर पेड़ों की गोद में बसा बहुत सुंदर गांव है !

हम बात कर रहे है सांगला घाटी जो हिमाचल के किन्नौर में स्तिथ एक पहाड़ी शहर है ! सीम क्षैत्र होने के कारण बर्ष 1989 तक यहां पर आने के लिए लोगों को भारत सरकार की अनुमति लेनी पड़ती थी जिसे बाद में समाप्त कर दिया गया ! ताकि यहां पे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके !
पर्यटन के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है ! सांगला घाटी के गांव चितकुल, करछम और बटसेरी पर्यटन के लिए बहुत ही सूंदर गांव है !
प्रसिद्ध मंदिरों के साथ यहाँ पे हिन्दू देवी चितकुल माथी को कुल देवी के रूप में पूजा जाता है ! हर बर्ष यहां के हजारों की संख्या में पर्यटन और श्रद्धालु आते है ! यह पे आप देवी दर्शन के साथ साथ बर्फ से ढके पहाड़ों, ट्रैकिंग, राफ्टिंग का आनंद ले सकते है !
यहाँ का बटसेरी गांव काफी लोकप्रिय है क्योंकि यह एक ही जगह है जहां प्रसिद्ध फल, चिलगोजा या पाइन नट उगता है ! सांगला घटी के पास ही स्थित कुछ अन्य लोकप्रिय स्थान जैसे की सपनी, कांडा और ट्राउट फार्म हैं। यहाँ पर की गयी प्राचीन लकड़ी वास्तुकला जो मध्यकालीन युग की कला को दर्शाती है यह भी पर्यटकों की एक बड़ी संख्या को अपनी और आकर्षित करती है !
सांगला घाटी में आकर आप बंजारा शिविरों में आराम कर सकते है !
सांगला घाटी के पर्यटन से सम्वन्धित कुछ महत्वपूर्ण स्थान और ट्रेक जहां पर आप जा सकते है
कमरु किला – सांगला गांव से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर 2600 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया किला यहाँ का एक मात्र किला है, इस किले में अनेक प्रवेश द्वार हैं और प्रमुख द्वार पर भगवान बुद्ध की बड़ी सी प्रतिमा है। इस ऊँचे किले से आप सांगला घाटी की सुंदरता को दूर दूर तक देख सकते है !
सांगला बौद्ध मठ – सांगला में ही स्थित है एक बौद्ध मठ इस मठ को बरेलेंगी गोम्पा भी कहा जाता है। यह सांगला घाटी का एक प्रसिद्ध गोम्पा है। जहां में काफी लोग आते है !
बेरिंग नाग मंदिर – यह घाटी के प्रमुख देवता है बेरिंग नाग मंदिर सांगला घटी के गांव के बीचों बीच स्थित है ! घाटी का यह प्रमुख धार्मिक स्थान है ! यहाँ हर साल अगस्त और सितम्बर के महीनों में फुलैच मेला लगता है। और भरी संख्या में लोग बेरिंग नाग देवता के दर्शन के लिए आते है !

रकछम गांव – घटी का यह गांव बहुत ही सूंदर स्थान है ! सैर के लिए प्रसिद्ध रकछम घटी को बतसरी तक सैर के लिए ट्रेक से जोड़ा गया है ! बर्फ़बारी से पहले यानी जून महीने से पहले रकछम से गलेशियर तक 4 घंटे तक का ट्रेक भी है। जहां आप आराम से जा सकते है और दूध जैसे सफ़ेद बर्फ के पहाड़ों का आनंद ले सकते है !
छितकुल – सांगला घटी से 23 किलोमीटर दुरी और 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित छितकुल गांव है । यही वो गांव है जो भारत तिब्बत सीमा पर बसा आखिरी गांव है ! प्रयटकों को इस गांव से आगे जाने अनुमति नहीं है ! छितकुल गांव में पहाड़ी शैली में निर्मित छितकुल माथी का अति सूंदर मंदिर भी है ! बस्पा नदी पर बसा यह गांव हिमालय की ऊँची ऊँची चोटियों ओर पेड़ों की गोद में बसा बहुत सुंदर गांव है !
जीवन में कभी मौका मिले तो एक बार यहां जरूर आये और प्रकृति के अनछुए रहस्यों और ऊँचे पहाड़ों से मिले
अगर आप हिमाचल भी जाने का प्लान बना रहे तो एक बार हिमाचलराइड के नंबर पे कॉल जरूर करें ! हिमाचल में सबसे सेफ और सस्ती ट्रिप आपके लिए हिमाचलराइड बुक करेगा !
धन्यबाद
टीम- हिमाचलराइड
मो. 955116454
भारत के सबसे सुन्दर गांव के बारे में जरूर पड़े यह भारत-तिब्बत सीमा का स्वर्ग है गांव घाटी सांगला !
Reviewed by himachalride
on
July 28, 2019
Rating:
Reviewed by himachalride
on
July 28, 2019
Rating:


No comments: